Udaipur Case : तालिबान और IS से क्यों प्रभावित थे आतंकी ?
ABP News Bureau
Updated at:
01 Jul 2022 11:37 PM (IST)
उदयपुर हत्याकांड में नए खुलासे हो रहें है, पुलिस ने मामले में 2 और गिरफ्तारियां भी की हैं. अब यह तय हो गया है की रियाज अटारी और गौस मुहम्मद कोई भटके हुआ युवा या नुपुर शर्मा के बयान से आहत हुए मुसलमान नहीं थे बल्कि पाकिस्तान के इशारे पर भारत को जलाने का सपना देखने वाले आतंकवादी थे.