Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
कोरोना मृतकों के साथ देश के हेल्थ सिस्टम का भी हो रहा दाह संस्कार | मास्टर स्ट्रोक | 16 April 2021
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना की त्रासदी पूरे देश पर भारी पड़ रही है... और स्वास्थ्य सिस्टम का कचरा हो गया है. ऐसा लग रहा है, जैसे कोरोना के रूप में शहरों में साक्षात यमराज उतर आया हो. कोरोना के मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, बाहर ऑक्सीजन के सिलेंडर नहीं मिल रहे, कोरोना से बचाने वाली दवाइयों और इंजेक्शनों की कालाबाजारी हो रही है.. तो फिर ऐसे में जान नहीं जाएगी तो क्या होगा?
कोई ऑक्सीजन के लिए तड़प रहा है, किसी को बेड नहीं मिल रहा तो कोई दवा न मिलने के कारण दम तोड़ दे रहा है. कोरोना की वैसे तो कोई दवा है नहीं लेकिन रेमडेसिविर नाम का इंजेक्शन बहुत से लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है. पिछले कुछ दिनों में इस इंजेक्शन की किल्लत ने हमारी सारी तैयारियों की पोल खोल दी है.
कोरोना की इस दूसरी लहर में आपके दिमाग में भी बहुत से सवाल आते होंगे, जैसे क्या कोरोना हवा में फैल चुका है? जिसे एक बार कोरोना हो गया, क्या उसे दूसरी बार भी हो सकता है? कोरोना से बच्चे ज्यादा बीमार क्यों हो रहे हैं? कोरोना के RTPCR टेस्ट इस बार गलत क्यों हो रहे हैं? विशेषज्ञों से जानिए हर सवाल का जवाब.