कब वो दिन आएगा,जब देश की संसद में किसी रेप पीड़ित पर बहस नहीं करनी पड़ेगी? Master Stroke Full
ABP News Bureau
Updated at:
02 Dec 2019 11:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कब वो दिन आएगा, जब देश की संसद में किसी रेप पीड़ित पर बहस नहीं करनी पड़ेगी ? कब वो दिन आएगा, जब हमारे सांसदों को किसी रेप पीड़ित के लिए आंसू नहीं बहाने पड़ेंगे ? देश को खोखले दावे और झूठे आश्वासन नहीं चाहिए, अब एक ऐसा उदाहरण सेट करने का वक्त आ गया है कि किसी तरफ गंदी आंख उठाने से पहले कोई हजार बार सोचे...शायद इसीलिए आज जब संसद में लिंचिंग शब्द सुनाई दिया.तो अच्छा भी लगा