CAA Protest: दिल्ली में आग किसने लगाई? देखिए Jamia हंगामें का सच्चा वीडियो सबूत । Master Stroke Full
ABP News Bureau
Updated at:
16 Dec 2019 11:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कल से लेकर आज तक देशभर में सिर्फ एक ही बहस हो रही है? दिल्ली में आग किसने लगाई? कौन थे वो लोग जिन्होंने दिल्ली की सड़कों कल आगजनी की, हिंसा फैलाई और लोगों को दहशत में डाला? क्या वो जामिया के छात्र थे या फिर जामिया इलाके के स्थानीय लोग थे? हमारे पास आज सबसे पहले इस पूरी हिंसा का एक वीडियो सबूत आया है... 2 मिनट 16 सेकेंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में बहुत से अपशब्दों और गाली गलौच का प्रयोग किया गया है. जिन्हें हमने बीप कर दिया है. तो सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए ये समझिए कि दिल्ली की सड़कों पर कल किसने ये हिंसा फैलाई.