(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP में 80 बनाम 20 के चुनाव के मायने क्या ? | Masterstroke
क्या कहती है.. उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हवा.. आज मास्टर स्ट्रोक में सबसे पहले इसी सवाल पर बात करेंगे... क्योंकि आज उत्तर प्रदेश में 55 सीटों पर वोटिंग हुई है.. और बंपर वोट पड़े हैं... खास बात ये है कि जिन इलाकों में वोट पड़े हैं.. वो मुस्लिम बहुल हैं और कुछ कुछ सीटों पर तो 60 से 65 फीसदी तक मुस्लिम वोट हैं... इन्हीं समीकरणों को साधने के लिए अखिलेश यादव ने ऐसा जाल बिछाया है कि बीजेपी के लिए मुश्किलें हो रही हैं... लेकिन जानकार ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि अगर मुस्लिम वोट समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बंटा तो फिर फायदा बीजेपी का हो सकता है.. बहरहाल आज की वोटिंग से एक ट्रेंड तो हमें देखने को मिला है कि मुस्लिम बहुल सीटों में वोटिंग ठीक ठाक हुई है.. अब ये ठीक ठाक वोटिंग किसके पक्ष में है... इसका सटीक जवाब अभी हमारे पास नहीं है...