कहां गायब है तालिबान का सरगना हैबतुल्ला अखुंदजादा | मास्टर स्ट्रोक
लंबे इंतजार के बाद अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी सरकार का ऐलान तो कर दिया, लेकिन कैबिनेट के चेहरों के सामने आते है, गुड तालिबान, नया तालिबान जैसी तमाम थ्योरी की हवा निकल गई, तालिबान सरकार के ऐलान से ये भी साफ हो गया कि न तो उसकी नीति बदली है न ही रीति, ये धार्मिक कट्टर लड़ाकों का वही समूह है जिसकी लगाम पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI के हाथ में रहती है। पिछले 24 घंटे में ही तालिबान की नई सरकार औऱ ISI के कई कनेक्शन बेनकाब हो चुके हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये सामने आया है कि तालिबान की सरकार का ऐलान होने के बाद भी उसका सुप्रीम कमांडर हिब्तुल्लाह अखुंदजादा आखिर कहां है। तालिबान बार बार ये दावा कर रहा है कि अखुंदजादा जल्द ही सामने आना वाला है, लेकिन सरकार का ऐलान होने के बाद भी उसके नाम से तालिबान ने सिर्फ एक लिखित संदेश जारी किया है। अखुंदजादा की इस मिस्ट्री के पीछे क्या है, और क्या है इसका ISI कनेक्शन?