Yogi Govt 2.0 में कौन से नए चेहरे शामिल होंगे? KP Maurya बने रहेंगे Deputy CM ? | मास्टर स्ट्रोक
बहुत जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण होने वाला है.. लेकिन सवाल ये है कि इस बार उनके मंत्रीमंडल में डिप्टी सीएम कौन बनेगा.. क्योंकि मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तो हार गए... उधर दिनेश शर्मा भी नहीं बनेंगे.. ये भी तय है.. तो फिर कौन बनेगा और कितने बनेंगे... इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि बहुत से नए चुने गए चेहरों को भी मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है... उधर बीजेपी ने राज्यों में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है.. इसीलिए आज अलग अलग राज्यों के पर्यवेक्षकों की नियुक्त कर दी गई है... गृहमंत्री अमित शाह को यूपी और राजनाथ सिंह को उत्तराखंड के पर्यवेक्षक बनाया गया है... इस बीच योगी आदित्यनाथ आदित्यनाथ के घर पर लखनऊ में एक बैठक भी हुई... जिसमें बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल हुए... इस बैठक में आगे सरकार बनाने की प्रक्रियाओं को लेकर बातचीत हुई है..