LAC Disengagement शुरू होते ही चीन ने क्यों कबूला गलवान घाटी का सच? देखिए ये रिपोर्ट | Master Stroke
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Feb 2021 12:27 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
चीन ने पूरे 9 महीने बाद ये तो कबूल किया कि गलवान में हुई झड़प में उसके सैनिक मारे गए थे.. लेकिन कितने सैनिक मारे गए और उन्हें गुमनाम क्यों बना दिया गया, इसका कोई जवाब नहीं दिया है. बस इतना ही बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता वाली चीन की सेना की सबसे बड़ी कमेटी ने गलवान में मारे गए चार सैनिकों को तमगे दिए हैं. अब जरा सोचिए कि जिन सैनिकों का अंतिम संस्कार भी गुपचुप ढंग से किया गया, उन्हें अब मेडल और तमगे देने की जरुरत क्यों हुई? आखिर क्यों LAC पर डिसइंगेजमेंट शुरू होते ही चीन सरकार को गलवान में मारे गए सैनिकों की याद आ गई.