कुर्सी बचाने के लिए 'नियाजी' का नया पैंतरा... इमरान की 'कश्मीर फाइल्स' रिटर्न्स | Masterstroke
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम सबसे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की याद्दाश्त का विश्लेषण करेंगे... क्योंकि जैसे ही उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराया... उन्हें तुरंत कश्मीर की याद आ गई... पाकिस्तान में आज से मुस्लिम देशों की एक कॉन्फ्रेंस शुरू हुई है..जिसमें इमरान खान ने बहुत बड़ी बड़ी बातें कीं.. और हमेशा की तरह कश्मीर का घिसा पिटा राग भी अलापा... बोले कि हम 150 करोड़ की जनसंख्या वाले मुस्लिम देश एकजुट नहीं हैं... लेकिन इमरान खान को शायद ही ये अंदाजा रहा होगा कि उनके इस प्रोपेगैंडा की आज ही हवा निकल जाएगी... जिस वक्त इमरान कश्मीर राग अलाप रहे थे, उसी वक्त कश्मीर में भारी निवेश की तैयारी चल रही थी.. 36 खाड़ी देशों की बड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ कश्मीर के दौरे पर थे.. जो अगले 6 महीनों में कश्मीर में 70 हजार करोड़ का निवेश करेंगे.. इस निवेश से कैसे कश्मीर की तस्वीर बदलेगी.. इसकी एक डिटेल्ड रिपोर्ट हमने साढ़े 9 बजे के लिए तैयार की हुई है... जो आपको जरूर देखनी चाहिए.. लेकिन उससे पहले ये देखिए कि कैसे इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए कश्मीर कश्मीर चिल्ला रहे हैं...