Karachi में मंदिर टूटना 'ईशनिंदा' नहीं है क्या ? | Masterstroke
पूरे इस्लामिक वर्ल्ड या कहें कि अरब देशों में आक्रोश है... क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की...समस्या ये हुई कि इनकी टिप्पणियों को देश का या सरकार का विचार मान लिया गया.. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं था.. आज यही बात भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी कही गई.. लेकिन याद कीजिए... पिछले हफ्ते से ही अरब देशों की तरफ से कैसी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुई थीं... भारत के बारे में ये भी कहा जाने लगा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है.. दूसरे मजहब यानी इस्लाम की इज्जत नहीं है... जबकि ये सिर्फ प्रोपेगैंडा था.. आज इन अरब देशों के मुंह पर ताला लगा हुआ.. आज पाकिस्तान से एक हिंदू मंदिर को तोड़ने की तस्वीरें सामने आई हैं... लेकिन अरब देश खामोश हैं... इसीलिए आज मास्टर स्ट्रोक में हम अरब देशों की इसी सेलेक्टिव सोच की बात करेंगे...