China - America की तनातनी, अर्थजगत में सनसनी | Taiwan से सबसे बड़ी कवरेज | Matrabhumi
ABP News Bureau
Updated at:
17 Aug 2022 06:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमातृभूमि में बात ताइवान की जिसको लेकर अमेरीका और चीन में तनातनी तेज हो गई है, इस तनातनी से दुनिया महायुद्ध की आहट महसूस करने लगी है। अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद साउथ चाइना सी में चीन का सैन्याभ्यास तेज हो गया है। कल अमेरिकी सांसदों का दल ताइवान पहुंचा तो चीन ने एक बार फिर जल नभ में बारूदों की आग बरसा दी... बौखलाए चीन को अमेरिका ने अपनी धरती से संदेश भी दिया, अमेरिका ने कल अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल न्यूक्लिय बैलेस्टिक मिसाइल मिनटमैन थ्री का परीक्षण किया है। कैलिफोर्निया से लॉन्च की गई इस मिसाइल ने 6 हजार 7 सौ 59 किलोमीटर की दूरी तय कर मार्शल आईलैंड पर अपने टारगेट को हिट किया।