Delhi Kanjhawala Case : पुलिस की रिपोर्ट में भी जानबूझकर मारने की बात
Delhi Dragged Case: कंझावला केस (Kanjhawala Case) में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में जिस रूट पर यह घटना हुई थी, वहां ड्यूटी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया है कि सक्षम प्राधिकारी की ओर से अनुमोदित के रूप में रोहिणी (Rohini) जिले के कुल 11 पुलिसकर्मियों को पीसीआर और पिकेट पर तैनात थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 1 कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई हुई है.
सस्पेंड पुलिसकर्मियों में से 6 पीसीआर की ड्यूटी में तैनात थे और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे. इससे पहले गृह मंत्रालय ने कंझावला केस में गुरुवार को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था. अधिकारियों ने बताया था कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है.