Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल में फंसे 41 मजदूरों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी! 45 मीटर तक पहुंचे पाइप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 लोगों को सकुशल वापस निकालने के लिए राहत और बचाव काम जारी है. इस बीच मंगलवार (21 नवंबर) को उनसे वॉकी टॉकी से बात की गई. कुछ मजदूरों के परिवार वालों ने फंसे हुए मजदूरों से बात भी की. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने कहा कि जीवन रक्षा के लिए राशन, दवा और अन्य आवश्यक चीजें कंप्रेसर की मदद से मजदूरों तक पहुंचाई जा रही हैं. मजदूरों को 4 इंच की पाइपलाइन सूखे मेवे और अन्य खाने-पीने का सामान भेजा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरंग के अंदर पर्याप्त पानी, ऑक्सीजन शक्ति और रोशनी है. फिलहाल हमारा ध्यान ऑगर मशीन से हॉरिजोंटल ड्रिलिंग करने पर है .सुरंग पहले से ही बनी होने के कारण वहीं 2 किमी तक जगह मौजूद है. यूके से आए इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट क्रिस हॉपर ने बताया कि 38 मीटर तक पाइप डाला जा चुका है और करीबन 12 से 14 मीटर और बाकी है. अभी तक की प्रगति को देखते हुए कहा जा सकता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.