Mayawati का ऐलान...OBC जनगणना से आएगा उबाल ! | Mudde Ki Baat | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga
Updated at:
06 Aug 2021 10:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात जनगणना के उस ओबीसी वाले फॉर्मूले की, जो उठाया तो सालों से जाता रहा है, लेकिन किसी भी सरकार ने इसपर बात करने से गुरजे ही की... लेकिन अब सूबे में चुनाव है तो इसपर चर्चा खूब हो रही है. राजनीतिक दलों को लग रहा है . चुनावी एज लेने के लिए इससे बड़ा कोई हथियार नहीं हो सकता है... यही वजह है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक ट्वीट किया है... जिसमें ओबीसी जनगणना की वकालत की है... लेकिन बड़ा सवाल ये है.. कि क्या सरकार ओबीसी जनगणना कराने का रिस्क लेगी... क्योंकि 1931 के बाद से कभी भी जातिगत गणना नहीं हुई है.... ऐसे में ओबीसी जनगणना का मतलब क्या है... और क्यों इससे बड़ी चिंगारी भड़क सकती है ये रिपोर्ट देखिए....