देश की वो बेटियां, जिन्होंने बताया 'महिला शक्ति' किसे कहते हैं?| Mudde Ki Baat | ABPGanga
ABP Ganga
Updated at:
17 Oct 2020 11:34 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौगात दी है. ये सौगात उन्हें मिशन शक्ति के तौर पर दी गई है. जिसमें थाने और तहसील में हेल्प डेस्क बनाने को कहा गया है. इसके साथ कई और पहल इसे लेकर मुख्यमंत्री ने की है. जब मिशन शक्ति की जब बात चल ही रही है, तो फिर उन बेटियों का जिक्र जरूरी है. जिन्होंने मिशन शक्ति को सही मायने में परिभाषित किया है. फिर चाहें वो उनकी कामयाबी का मुकाम हो या फिर समाज के पैमानों को तोड़ कर कुछ अलग करने की जिद. वाराणसी की बेटी शिवांगी उन्हीं लोगों में से एक है. गोरखपुर की वो बेटी भी शक्ति की पहचान है, जिसने गांव के मैदान से हॉकी के मैदान तक का सफर तय कर देश का मान बढ़ाया. कानपुर की दीक्षा से भी सीखना चाहिए, महिला शक्ति क्या होती है.