क्वॉड की बैठक से पहले चीन का उकसाने वाला कदम । Namaste Bharat Full 12.03.2020
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Mar 2021 12:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज भारत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की क्वॉड बैठक होने वाली है और उससे ठीक पहले china ने आग लगाने के लिए डैम वाली चाल चल दी है. चीन ने अपने यहां पंचवर्षीय योजना में तिब्बत के अंदर ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने को मंजूरी दे दी है. ये बांध अरुणाचल सीमा के नजदीक बनाना चाहता है चीन, भारत शुरू से ही बांध के विरोध में हैक्वाड बैठक से पहले चीन ने अपनी एक और चाल चल दी है. चीन की संसद ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की योजना को मंजूरी दी है, जिसको लेकर भारत ने चिंता जताई है.