बिहार राजनीति की हलचल, Yes Bank और Corona को लेकर फैल रही अफवाहों समेत आज की बड़ी खबरों का हाल | Namaste Bharat
ABP News Bureau
Updated at:
09 Mar 2020 11:49 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
-बिहार की सियासत में एक रहस्यमयी लड़की की एंट्री हुई है. पुष्पम प्रिया चौधरी नाम की इस लड़की ने बिहार के अखबारों में विज्ञापन देकर खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताया. पुष्पम ने Plurals नाम से पार्टी बनाने का एलान किया और लोगों से जुड़ने की अपील की. पुष्पम की चर्चा बिहार के घर घर में हो रही है.
-कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है.. लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक है इससे जुड़ी अफवाह और भ्रम. कोरोना को लेकर आजकल व्हाट्सअप और सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ाई जा रही है कि नॉनवेज खाने से कोरोना वायरस का खतरा है. इन झूठी अफवाहों के कारण भी देश में मीट, मछली और चिकन का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कारोबारियों को समझ में नहीं आ रहा कि वो करें तो क्या करें.
-एमपी में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव हैं. 1 राज्यसभा सीट के लिए 58 वोट की जरूरत है. कांग्रेस के पास 114 विधायक और बीजेपी के पास 107 विधायक. दोनों का एक-एक सीट जीतना तय है. बची एक सीट के लिए ही मध्य प्रदेश में विधायकों की उठापटक चल रही है. अगर कांग्रेस एसपी-बीएसपी और निर्दलीय विधायकों को साथ रखती है और कांग्रेस के विधायक नही टूटते तो दूसरी सीट भी कांग्रेस की तय है. जबकि बीजेपी को 2 राज्यसभा सीट जीतने के लिए अपने विधायकों के अलावा 9 अन्य विधायक के वोटों की जरूरत होगी.
-कोरोना वायरस बेहद खतरनाक है.. लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक है इससे जुड़ी अफवाह और भ्रम. कोरोना को लेकर आजकल व्हाट्सअप और सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ाई जा रही है कि नॉनवेज खाने से कोरोना वायरस का खतरा है. इन झूठी अफवाहों के कारण भी देश में मीट, मछली और चिकन का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कारोबारियों को समझ में नहीं आ रहा कि वो करें तो क्या करें.
-एमपी में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव हैं. 1 राज्यसभा सीट के लिए 58 वोट की जरूरत है. कांग्रेस के पास 114 विधायक और बीजेपी के पास 107 विधायक. दोनों का एक-एक सीट जीतना तय है. बची एक सीट के लिए ही मध्य प्रदेश में विधायकों की उठापटक चल रही है. अगर कांग्रेस एसपी-बीएसपी और निर्दलीय विधायकों को साथ रखती है और कांग्रेस के विधायक नही टूटते तो दूसरी सीट भी कांग्रेस की तय है. जबकि बीजेपी को 2 राज्यसभा सीट जीतने के लिए अपने विधायकों के अलावा 9 अन्य विधायक के वोटों की जरूरत होगी.