Republic Day 2022: देखिये राजपथ पर कैसी है तैयारी? | नमस्ते भारत
ABP News Bureau
Updated at:
26 Jan 2022 09:44 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणतंत्र दिवस परेड तक दुश्मन की काली परछाई भी ना पहुंच सके, इसलिए पूरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अभेद्य किलेबंदी की गई है. परेड पर मंडरा रहे आतंकी खतरे के बीच विजय चौक से लेकर लालकिले तक, परेड के पूरे रास्ते को छावनी में तब्दील किया गया है. दिल्ली पुलिस के 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर को परेड की सुरक्षा की कमान दी गई है. दिल्ली पुलिस के 27 हजार 723 जवानों, कमांडो, शार्पशूटर को परेड को सुरक्षा में तैनात किया गया है.