Shaheen Bagh पर PM Modi के बयान से गरमाई सियासत | नमस्ते भारत में देखिए आज की बड़ी खबरें
ABP News Bureau
Updated at:
04 Feb 2020 09:54 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली में अब शाहीन बाग बड़ा मुद्दा है. कल प्रधानमंत्री के भाषण के बाद शाहीन बाग पर सियासत और गर्मा गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने शाहीन बाग के प्रदर्शन को संयोग नहीं प्रयोग बताया है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी का क्या कहना है सुनिए. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शाहीन बाग के मुद्दे पर केजरीवाल पर फिर से आरोप लगाया है...प्रकाश जावड़ेकर के आरोप के बाद AAP की तरफ से संजय सिंह ने बीजेपी को बड़ी चुनौती दे दी है.
पिछले महीने मोदी सरकार के कई बड़े मंत्री जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. मंत्रियों ने धारा 370 हटाए जाने के बाद के हालात की समीक्षा की थी और कई संगठनों से मुलाकात की. दिल्ली में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मंत्री कश्मीरी पंडितों के कैंप में जाएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए कि कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर सरकारें उदासीन रही हैं.
पिछले महीने मोदी सरकार के कई बड़े मंत्री जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. मंत्रियों ने धारा 370 हटाए जाने के बाद के हालात की समीक्षा की थी और कई संगठनों से मुलाकात की. दिल्ली में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मंत्री कश्मीरी पंडितों के कैंप में जाएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए कि कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर सरकारें उदासीन रही हैं.