'जय बाबा बदरी' के नारे से खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट | देखिये Namaste Bharat
उत्तराखंड के चारधामों के कपाट खुल चुके हैं। अब चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो चुकी है...अगले छह महीने श्रद्धालु मंदिर में भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे...इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हैं...रविवार सुबह बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयघोष से धाम गूंज उठा...धाम में पहली पूजा और महाभिषेक पीएम नरेंद्र मोदी ओर से किया गया...इस दौरान उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया... उत्तराखंड के चारधामों के कपाट खुल चुके हैं। अब चारधाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो चुकी है...अगले छह महीने श्रद्धालु मंदिर में भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे...इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ पहुंचे हैं...रविवार सुबह बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयघोष से धाम गूंज उठा...धाम में पहली पूजा और महाभिषेक पीएम नरेंद्र मोदी ओर से किया गया...इस दौरान उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया...