Delhi में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा Pollution, जहरीली हवा के लिए कौन जिम्मेदार ? News@7 Full
ABP News Bureau
Updated at:
03 Nov 2019 08:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
दिल्ली एनसीआर में रहने वाला लगभग हर शख्स भयानक प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश की तकलीफ से जूझ रहा है. प्रदूषण इतने खराब स्तर तक पहुंच चुका है कि स्वस्थ इंसान भी सांस की समस्याओं से जूझने लगा है. घर के बाहर निकलते ही लोग सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं.
पूरे एनसीआर में स्मॉग की ऐसी चादर फैली है कि लोगों को दिन में भी कुछ मीटर दूर की चीजें साफ नहीं दिख रहीं. नोएडा में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स एक हजार के पार पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर हजार के पास पहुंच गया लेकिन इस हालात से निपटने के लिए सरकारें सिर्फ अभी दावे और आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही हैं.
पूरे एनसीआर में स्मॉग की ऐसी चादर फैली है कि लोगों को दिन में भी कुछ मीटर दूर की चीजें साफ नहीं दिख रहीं. नोएडा में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स एक हजार के पार पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर हजार के पास पहुंच गया लेकिन इस हालात से निपटने के लिए सरकारें सिर्फ अभी दावे और आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही हैं.