National Herald Case : Rahul Gandhi से सवाल, Congress की जारी है बवाल | Punchnama
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jun 2022 08:02 PM (IST)
नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में आज लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ कर रही है. ईडी ने सोमवार को दो चरणों में 10 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं आज करीब सात घंटे की पूछताछ हो चुकी है. राहुल मंगलवार की सुबह जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए. इस दौरान उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं. करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद दोपहर करीब तीन बजकर 30 मिनट पर बाहर निकले और इसके एक घंटे के बाद फिर से ईडी कार्यालय पहुंच गए. कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शनों को देखते हुए ईडी मुख्यालय के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ईडी मुख्यालय की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं. देखिए Abp News की यह खास show पंचनामा में.