Rau's IAS Basement Case में आज 7 गिरफ्तारी..देखिए अब तक मामले में और क्या-क्या हुआ
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर सोमवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. हादसे पर शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा के दौरान बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सरकार को जिस गंभीरता से, सतर्कता से उसपर नजर रखी जानी चाहिए थी, वो भी नहीं हुआ. जो घटना हुई है, वो पीड़ादायक है. उन्होंने कहा, ''जिनकी आंखों में आंसू रहने चाहिए थे, उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. छात्रों ने कंप्लेन डाली गई, रिमाइंडर डाली गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी.'' सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''नई राजनीति कितनी खतरनाक साबित हो रही है. दिल्ली की सरकार इस विषय में कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है. बेसमेंट में काम करने की परमिशन किस डिपार्टमेंट ने दी. शिकायत हुई तो क्या कार्रवाई हुई. इस बारे में जानकारी मिलनी चाहिए.''
सभी शो
![Farmer's Protest: आज क्यों लौट गए अन्नदाता, 101 किसानों का क्या होगा अगला प्लान? | ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/06/dc2ebc64a1cc8d82f80badb2f84d356e1733507203123159_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
![#](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/02/82114b6de648fd59524ec41a7c657bff1733141136976129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=470)
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)