UP By Election : सभी सीटों पर अखिलेश...नहीं कोई क्लेश ? | Congress | Samajwadi Party | BJP |ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
24 Oct 2024 08:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअविनाश पांडे ने कहा, "आज मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक तनाव में और जिस लक्ष्य के साथ INDIA गठबंधन का गठन किया गया था। जिस तरह से हमने लोकसभा चुनाव लड़ा... हमने निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश में, कांग्रेस पार्टी (उपचुनावों के लिए) अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी...UP उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-SP में समझौता...SP के ही सिंबल पर लड़ा जाएगा सभी सीटों पर चुनाव...जीत का नया अध्याय लिखा जा रहा है-अखिलेश.