J&K Polls 2024: पीएम मोदी का वार, महबूबा मुफ्ती का पलटवार! | PM Modi | ABP News | Congress | BJP
जम्मू और कश्मीर में चुनावी समर के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "तीन परिवार" वाले बयान को लेकर तंज कसा कि पीएम नरेंद्र मोदी को तो शेख परिवार (शेख अब्दुल्ला फैमिली के संदर्भ में) का शुक्रगुजार होना चाहिए. उन लोगों (शेख अब्दुल्ला) ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में अहम भूमिका निभाई थी. नवा कदल इलाके में चुनावी जनसभा में शुक्रवार (20 सितंबर, 2024) को महबूबा मुफ्ती बोलीं, "अगर शेख अब्दुल्ला मुस्लिम बहुल राज्य होने के बावजूद भारत में शामिल नहीं होते तो कश्मीर या तो स्वतंत्र होता या पाकिस्तान का हिस्सा होता. पीएम मोदी को शेख परिवार (अब्दुल्ला) का आभारी होना चाहिए, खासकर शेख अब्दुल्ला का. उनके प्रयासों से जम्मू-कश्मीर का देश में विलय संभव हुआ."
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

