Maharashtra New CM: CM फेस सस्पेंस बरकरार...कहां अटका फैसला? । Mahayuti | Eknath Shinde | ABP News
बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार शाम घोषणा की कि नई महायुति सरकार पांच दिसंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगी. हालांकि, अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन बीजेपी सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस इस दौड़ में सबसे आगे हैं. फडणवीस दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. इस बार भी महाराष्ट्र में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम का फार्मूला होने वाला है. बता दें कि महायुति में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. गठबंधन ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीट जीतीं हैं. हालांकि,अगले मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हुई है और सरकार गठित करने में देरी हुई है.