Maharashtra Election: नोट पर सियासी ड्रामा...जमकर हुआ हंगामा ! Vinod Tawde | Congress | BJP | MVA
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में कल सुबह 7 बजे से 288 सीटों पर वोटिंग शुरू होगी...ऐसे में तावड़े पर लगे आरोप से सियासी तपिश बढ़ गई है...क्योंकि मामला कैश कांड का है जिसे तांवड़े और बीजेपी दोनों खारिज कर रहे हैं... लेकिन बहुजन विकास अघाड़ी के दावे सियासी गर्मी बढ़ा रहे हैं. नोट लहरा रहे हैं...एक के बाद एक पैकेट निकाले जा रहे हैं...अब सवाल उठता है कि चुनाव से एक दिन इतनी बड़ी मात्रा में ये पैसे यहां क्या कर रहे हैं... ये पूरा माजरा आपको बताए लेकिन पहले इस बैग को देखिए... जो बड़ी ही सावधानी के साथ लाया जाता है... फिर बैग से संतरी रंग के पैकेट निकाले जाते हैं... इन पैकेट में 500-500 के नोट रखे हुए हैं...ये वहीं नोट है जो तस्वीरों में लहरा रहे है...दोपहर करीब एक बजे का वक्त था... तस्वीरें सामने आई तो सवालों में घिरे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े । बहुजन विकास अघाड़ी के समर्थकों ने बीजेपी के राष्टीय़ महासचिव विनोद तावड़े को इस कैश कांड का कर्ता धर्ता बताया . आरोप लगाया कि विनोद तावड़े ने विवंत होटल में लोगों को पैसे बांटे..जिसका मौका ए वारदात पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया...तस्वीरों में देख सकते हैं कि बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता विनोद तावड़े को घेरे हुए हैं... उनके सामने नोट लहरा रहे हैं..