Ratan Tata News: रतन टाटा को उनका पालतू कुत्ता 'गोवा' भी श्रद्धांजलि पहुंचा, देखें तस्वीरें | ABP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRatan Tata News: रतन टाटा को अंतिम विदाई दे दी गई है । अब हम आपको रतन टाटा की कुछ अनसुनी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं । टाटा पशु प्रेमी थे लेकिन खुद के प्रेम को मंजिल नहीं दिला सके... बताया जाता है कि रतन टाट जब गोवा की गलियों में घूम रहे थे तो ये कुत्ता उनके पीछे पीछे आ गया... फिर क्या था पशु प्रेमी रतन टाटा इसे गोवा से मुंबई ले आए । रतन टाटा को कुत्तों से जो प्रेम था उसके बारे में और बता रहे हैं मुंबई के रहने वाले अभिषेक दलवी..कुत्तों से प्रेम का एक किस्सा ये भी है कि एक बार ब्रिटेन के चार्ल्स से रतन टाटा को मिलने जाना था.. कार्यक्रम रतन टाटा को सम्मानित करने का था लेकिन उनके कुत्ते बीमार हो गये तो उन्होंने ब्रिटेन का दौरा रद्द कर दिया था । रतन टाटा ने शादी नहीं की । लेकिन बताया जाता है कि चार बार उन्हें प्यार हुआ... शादी के करीब पहुंचकर वो शादी नहीं कर पाए ।