UP Madarsa Act: मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी मान्यता तो सुनिए क्या बोली योगी सरकार..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में चलने वाले मदरसे और उसमें पढ़ने वाले लाखों छात्रों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है...क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम को खारिज कर दिया था और मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को दूसरे विद्यालयों में भर्ती करने को कहा था... जिसका साफ और सीधा मतलब ये है कि मदरसा एक्ट संविधान का उल्लंघन नहीं है.... और संवैधानिक रूप से सही है...उधर समाजवादी पार्टी ने मदरसे पर आए सुप्रीम फैसले के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है...अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला इनके पक्ष में नहीं आता तो इन सभी के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग जाता...क्योंकि अब सभी मदरसे क्लास 12 तक के सर्टिफिकेट दे सकेंगे... हालांकि उसके आगे की तालीम का सर्टिफिटेक देने की मान्यता मरदसों के पास नहीं होगी....