Milkipur Bypolls 2024: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर क्यों नहीं हुई उपचुनाव की घोषणा ? | ABP News
Milkipur Bypolls 2024: यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर एक ओर जहां सपा ने निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए हैं तो वहीं बीजेपी ने कहा कि अदालत में मामला चल रहा है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने मिल्कीपुर सीट पर तारीख घोषित न होने को लेकर कहा कि यह चुनाव आयोग का निर्णय है, न्यायालय में वाद चल रहा है. संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दल जीत हासिल करेगी. बीजेपी नेता ने कहा कि हरियाणा की तरह झारखंड और महाराष्ट्र में भी प्रचंड जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से ही भाजपा ने प्रदेश में शानदार काम किया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी आदित्यनाथ के काम की भी तारीफ की.उन्होंने कहा कि हरियाणा और अन्य चुनाव में विपक्ष ने बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार किया लेकिन उसमें वह लोग सफल नहीं हुए.