Bihar Student Protest : बिहार में बेरोजगारी, छात्रों की बदहाल पढ़ाई के पीछे की ये है मुख्य वजह ! | Public Interest
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान.. मध्य प्रदेश.. छत्तीसगढ़.. तेलंगाना और मिजोरम... देश के इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं... मतदान में अब गिनती के दिन बचे हैं... लेकिन राजस्थान में वोटिंग से ठीक पहले एक बार फिर... बीच चुनाव में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी की एंट्री हो गई है.... ED ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है...क्या चुनाव और इन छापों का कोई कनेक्शन होता है ? ईडी के शिकंजे में आने वाले सबसे ज्यादा नेता कांग्रेस के है..इनकी संख्या 24 हैइसके बाद ममता बनर्जी की पार्टी का नंबर आया..टीएमसी के 19 नेता हैं शरद पवार की एनसीपी के 11 ...शिवसेना के 8 तमिलनाडु की डीएमके और उड़ीसा की बीजेडी के 6-6 नेताओं पर ईडी की कार्रवाई हुई है लालू की आरजेडी और मायावती की बीएसपी के भी 5-5 नेता शामिल हैंसमाजवादी पार्टी और टीडीपी के नेताओं पर भी ईडी ने शिकंजा कसा है..दोनों ही पार्टियों के 5-5 नेताओं पर कार्रवाई हुईकेजरीवाल की आम आदमी पार्टी और चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल के 3-3 नेता की भी जांच चल रही है