Swati Maliwal Case: मालीवाल केस में चश्मदीद और नार्को टेस्ट, Kejriwal के ड्राइंग रूम में क्या हुआ ?
ABP News: स्वाति मालीवाल ने फिर भी ये नहीं बताया कि वो खुद गई थी या बुलाई गईं थी। विवाद की शुरूआत क्यों हुई? वो CM के ड्रॉइंगरूम तक कैसे और क्यों पहुंच गयीं? पटियाल अब आपको इस केस के दूसरे पक्ष के पास ले चलेगा। आप जानते हैं कि दिल्ली पुलिस इस केस में केजरीवाल के माता-पिता और पत्नी से पूछताछ करना चाहती है। क्योंकि स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया है कि हिंसा के दिन वो घर के भीतर गयी थीं। स्वाति का दावा है कि केजरीवाल घर में ही थे..और उनके माता-पिता भी। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के माता-पिता से कल पूछताछ का समय मांगा था। इसलिए आज केजरीवाल ने इंतजार करना शुरू कर दिया। उन्होंने सुबह से सोशल मीडिया पर पुलिस के इंतजार का प्रचार करना शुरू कर दिया था। घर से निकले तो फोटो पोस्ट की। गेस्ट रूम में बैठे तो फोटो पोस्ट की।सुबह से ही आम आदमी पार्टी के बड़े नेता सीएम आवास पहुंचने लगे।
सभी शो





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

