Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में इमोशन की गारंटी..अपमान वाली घुट्टी ! PM Modi | Rahul Gandhi |ABP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव में बीजेपी की जीत के हैट्रिक फॉर्मूले का परीक्षण करेगा। पटियाल बताएगा कि कैसे तीन शब्द बीजेपी विजय की स्क्रिप्ट तैयार करते हैं। वो तीन शब्द क्या हैं? कैसे काम करते हैं?कैसे विरोधियों को अपने ट्रैप में फंसा लेते हैं?ये पटियाल के साथ देखिए। साथ ही ये भी जानिए कि क्या देश में हर साल पीएम बदल सकता है?क्या पिछड़ों की आरक्षण लिस्ट में शामिल मुस्लिम अवैध OBC हैं? और चुनाव में आज से नामदार और कामदार की जो एंट्री करवाई गयी है उसका क्या मतलब है? दूसरा परीक्षण चुनाव आयोग के दांतों का होगा। आज इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है। आरोप संगीन हैं लेकिन अंजाम क्या होगा? बड़े लोगों को खिलाफ चुनाव आयोग के पास कितनी ताकत है? क्या चुनाव आयोग के पास नाखून और दांत नहीं है? हर सवाल का जवाब पटियाल के साथ।