Public Interest: PoK पर बड़ा फैसला हो चुका है? | ABP News | Breaking | Modi Government | Kashmir
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो PoK भारत का अभिन्न अंग है। जिस PoK पर पाकिस्तान 77 सालो से कुंडली मारकर बैठा है। क्या उस PoK से पाकिस्तान के अवैध तंबू उखड़ने वाले हैं? क्या PoK पर बड़ा फैसला हो चुका है? आज PoK पर 144 करोड़ हिन्दुस्तानियों का हर डाउट क्लियर होगा? नमस्कार मैं हू आपके साथ शीरान .. और आज पब्लिक इंटरेस्ट का आगाज आज के बड़े डेवलेपमेंट से करेंगे...क्या बॉर्डर पर कुछ अविश्वसनीय होने वाला है? ये सवाल इसलिए क्योंकि इंडियन आर्मी के तीनों अग अलर्ट मोड पर हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान पौने दो लाख करोड़ रुपए के वेपन्स खरीदने का ऑर्डर हुआ है। शस्त्रागार की काउंटिंग शुरू हो गई है। बड़े कंसाइनमेंट का कॉन्ट्रेक्ट तक साइन हो चुका है? जल थल और नभ से बॉर्डर पर क्या होने वाला है? ऑपरेशन WATCH @ बॉर्डर..आखिर किस एक्शन का सिग्नल है...भारत के बॉर्डर वाले प्लान पर ये SUPER EXCLUSIVE रिपोर्ट आपको जरूर देखनी चाहिए।