Heatwave Alert: श्मशान में लाशों की कतार..कोरोना के बाद गर्मी से हो रही इतनी मौतें | ABP News
कुछ दिनों से शहर के शमशानों में, लाशें लाने का सिलसिला बढ़ गया है। प्रयागराज में इस बार गर्मी ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लेकिन इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे भारी गर्मी के चलते प्रयागराज में, अब मौत का नया रिकॉर्ड भी बन गया होगा!
दूसरी तस्वीर यूपी के वाराणसी की है। यहां भी गर्मी का असर काशी केे शमशान घाट पर दिखने लगा है। लाशों की कतार लगी हुई है। अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।
तीसरी तस्वीर दिल्ली के शमशान निगमबोध घाट की है। देश की राजधानी गर्मी से सबसे ज्यादा बेहाल है। कई दिनों से दिल्ली का टेंप्रेचर लगातार 44 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। हीटवेव की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है। एक के बाद एक आ रही लाशों की वजह से, निगमबोध घाट पर एक बार फिर वैसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान सामने आए थे।