UP News: सरकार-संगठन वाली कलह में कैसे होगी सुलह? | Keshav Prasad Maurya | BJP
ABP News: BJP में चल रहे संगठन बनाम सरकार वाले संकट का परीक्षण करेगा...BJP हाईकमान के सामने एक चैलेंज खड़ा है। चैलेंज के EPISODE का TITLE है...उत्तर प्रदेश में कौन बड़ा है...संगठन या सरकार ? यूपी BJP में सियासी कलह क्यों छिड़ी है ? किसने सरकार को संगठन के नाम पर संकट में डाला ? केमिस्ट्री को समझने के लिए इस पॉलिटिकल FIGHT के Component पर गौर कीजिए। पहला-अति आत्मविश्वास दूसरा-कार्यकर्ताओं की अनदेखी तीसरा-संगठन चौथा-सरकारपांचवां-योगी बनाम केशव मौर्य..यूपी BJP में अंदरूनी कलह के यही 5 component हैं। लेकिन BJP के लिए ये सवाल बड़ा नहीं है कि सरकार बड़ी है या संगठन ? कहने वाले कह रहे हैं कि संगठन को ढाल बनाकर यूपी में सरकार यानि CM की कुर्सी बदलने की कोशिशें हो रही हैं। इसकी स्क्रिप्ट दिल्ली में लिखी जा रही है। योगी विरोधी BJP के लीडर्स दिल्ली दरबार में बारी-बारी से हाजिरी लगा रहे हैं। यूपी में सरकार बनाम संगठन की लड़ाई में BJP के किस नेता ने किस POST पर मोर्चा संभाल रखा है ? और CM योगी की कुर्सी पर कौन-कौन निशाना साधे बैठा है ? इसकी detailed briefing करूं...उससे पहले BJP में संगठन बनाम सरकार पर जो जंग छिड़ी है...उसका दायरा कितना बड़ा है ? इसके लिए पटियाल आपको BJP की पॉलिटिकल FIGHT की LARGE SCALE PICTURE दिखाएगा।