हमास के वेपन वर्ल्ड का स्टिंग ऑपरेशन?| Israel Hamas War| Biden-Putin | Gaza Attack । Hamas On Israel
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Oct 2023 11:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमास द्वारा इजरायल में किए हमले के तुरंत बाद अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को गाज़ा पट्टी पर जवाबी हमला करने की हरी झंडी और खुली छूट दे दी. बाइडेन के इस अंध समर्थन से वॉशिंगटन ने कई बड़ी गलतियां कर डाली, जिस के कारण अब इजरायल–हमास के बीच की लड़ाई ने पूरे मिडिल ईस्ट खित्ते को एक बड़े युद्ध के कगार पर ला खड़ा कर दिया है! हमास हमले के तुरंत बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने आननफानन में जो बयान दिए उसने न सिर्फ फिलिस्तीनी समर्थक नाराज हुए बल्कि बड़े-बड़े इजरायल समर्थक भी खुद को चिकोटी काटने पर मजबूर हो गए कि बाइडेन ने यह क्या कर दिया?