Israel Palestine War: Hamas का मिशन 'नश्लकुशी' । israel hamas War Live Update । Iran । Gaza Strip
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचरमपंथी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया तो दुनिया के तमाम मुल्क इजरायल के साथ खड़े हो गए. भारत भी उनमें से एक है, जो इजरायल और वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, लेकिन भारत की दोस्ती तो फलस्तीन से बेहद पुरानी है. भारत हमेशा से हर सुख-दुख में फलस्तीन के साथ खड़ा रहा है, तो फिर अचानक ऐसा क्या हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश ही अब फलस्तीन नहीं बल्कि इजरायल के साथ खड़ा है. आखिर भारत के फलस्तीन से रिश्ते कैसे थे और क्यों अब भारत के लिए इजरायल ही उसका असली दोस्त है? दूसरे विश्वयुद्ध के खात्मे के बाद जब संयुक्त राष्ट्र संघ बना तो उसने मध्य पूर्व एशिया की ज़मीन के एक बड़े टुकड़े को दो हिस्सों में बांट दिया. 1948 में एक देश बना इजरायल, जिसे दुनिया के इकलौते यहूदी मुल्क के तौर पर मान्यता दी गई. वहीं गैर यहूदियों या कहिए कि मुस्लिमों के लिए जो देश बना उसे फलस्तीन कहा गया.