Lebanon Pagers Explosion: लेबनान में पेजर्स में अचानक विस्फोट...घायल हुए हजारों लोग | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेबनान में हिज्बुल्लाह के सदस्यों के पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार (17 सितंबर) को हुए इस सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही करीब 2800 लोग घायल हुए है. पेजर्स में हुए सीरियल ब्लास्ट में घायल हुए लोगों में करीब 200 लोगों की हालत गंभीर है. ईरान की स्थानीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीरियल ब्लास्ट में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी के घायल होने का दावा किया है. सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में घायल होने वालों में हिजबुल्लाह के लड़ाके और चिकित्सक भी शामिल हैं. हिज्बुल्लाह के लड़ाकों की ओर से कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में विस्फोट से हड़कंप मच गया है.