Thane Protest : बेटियों की सुरक्षा के लिए खुद सड़क पर उतरे माता-पिता! | ABP News
मान लीजिए एक अभिभावक की 3 साल 10 महीने की बच्ची स्कूल जाती है...पैरेंट्स को बच्ची से पता चलता है कि उसके साथ स्कूल में ही किसी शख्स ने घिनौनी हरकत की है...मेडिकल जांच होती है..और पता चलता है कि सिर्फ 46 महीने की बच्ची के साथ स्कूल में दरिंदगी हुई है...सोच कर ही रूप कांप जाती है..लेकिन बेटियों के लिए असुरक्षित समाज में अब ये परिकल्पना नहीं है..बल्कि डरावना सच बन चुका है.. कोलकाता के बाद देश में महाराष्ट्र का बदलापुर ट्रेंड कर रहा है.. वजह है यौन शोषण...कोलकाता औऱ ठाणे एकदम अपोजिट छोर पर हैं..1800 किलोमीटर की दूरी है..लेकिन दरिंदों की हवस ने दूरी इतनी कम कर दी है..कि अस्पताल और स्कूल में यौन शोषण और रेप का सेंटर बन गए...कोलकाता कांड के रोष के बाद..आज बदलापुर का आक्रोश दिखा..मासूम बच्ची के लिए इंसाफ मांगते पैरेंट्स..और गार्जियन..पुलिस से भिड़ गए..लाठियां भी खाईं..और पत्थर भी फेंके...बदलापुर में इतना भारी विरोध प्रदर्शन हुआ कि पुलिस के होश उड़ गए..पहले आंसू गैस के दागे फिर हाथ जोड़कर
प्रदर्शनकारियों से शांत होने की अपील की...लेकिन भीड़ की मांग थी...कि आरोपी को हमारे हवाले करो...एबीपी न्यूज के स्टूडियो से हमने सीएम एकनाथ शिंदे की प्रदर्शनकारियों से लाइव बात कराई...क्या बातचीत हुई..वो भी आपको सुनाएंगे..लेकिन कोलकाता टू बदलापुर....बेटी Vs 'असुर' के इस संग्राम में