Public Interest : जमानत की स्कीम,ट्रैकर वाला सीन! । Delhi Pollution । Mahadev APP। Assembly Election
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
06 Nov 2023 11:53 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसट्टा तो चुनाव पर भी लगता है...लेकिन अब तो चुनाव शुरू होने वाला है....नेता नामांकन दाखिल कर चुके हैं...राजस्थान में तो हालत ये है कि..कई नेताओं को जब टिकट नहीं मिला...तो उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया...आज नॉमिनेशन की आखिरी तारीख की..कई बागियों ने पर्चा भर दिया...वो भी शक्ति प्रदर्शन के साथ....इनमें वो नेता ज्यादा है..जो वसुंधरा राजे के करीबी हुआ करते थे....अब आगे क्या होगा..क्या इनकी वजह से ..पार्टी को नुकसान होगा...या फिर आलाकमान इन्हें मना लेगा..?