Public Interest Full Episode: यहां छापा वहां छापा जो हुक्म मेरे आका ! । Rajasthan-MP Election 2023
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा शिक्षकों के रिजल्ट जारी करने के बाद अभ्यर्थी लगातार हंगामा कर रहे हैं. रिजल्ट में खामियों को लेकर बीपीएससी गेट पर पिछले दो दिनों से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. बीते बुधवार को सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी गेट पर जमा हो गए और रिजल्ट (BPSC Teacher Result) में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि फर्जी डिग्री पर बहाली की गई है. कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किया गया है. हालांकि हंगामे के बाद बुधवार की शाम को बीपीएससी ने कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया. गुरुवार को दिव्यांग का रिजल्ट नहीं आने पर सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग अभ्यर्थी बीपीएससी पहुंचे. बुधवार को भी पुलिस ने अभ्यर्थियों को बलपूर्वक खदेड़ा था और आज भी पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को भी बीपीएससी गेट से हटाया. बीपीएससी कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.बीपीएससी ने 18 अक्टूबर को 122336 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया था. इसमें सबसे अधिक प्राथमिक विद्यालय के रिजल्ट थे. इसके साथ ही आठवीं से दसवीं और 11वीं तथा 12वीं के शिक्षक का रिजल्ट भी जारी किया गया. लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्ति पत्र दे दिया गया है.