Public Interest: गहलोत का जादू नहीं चला,जनता ने खेला कर दिया है | Exit Poll
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर आए एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के किए गए एग्जिट पोल के बाद राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इन दोनों राज्यों में मुख्य मुकाबला दोनों राष्ट्रीय पार्टी यानी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. ऐसे में उन सीटों का महत्व काफी बढ़ जाता है जहां कि कांटे की टक्कर है और ये दोनों दलों को खेल बना या बिगाड़ सकती हैं. ये सीट जिस भी पार्टी के पक्ष में जाएगी वो बहुमत के जादुई आंकड़े को छू सकती है. इस बीच एग्जिट पोल से पता चला है कि छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर वाली सीटें 28 हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में ऐसी 62 सीटें हैं. साथ ही राजस्थान में कड़े मुकाबले वाली 46 सीटें हैं. इसका समीकरण क्या है? इसके बारे में जानते हैं. एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से कांटे की टक्कर वाली 28 सीटें हैं. इसमें से 12 बीजेपी, 15 कांग्रेस और एक अन्य के पास जाने का अनुमान है. कड़े मुकाबले वाले सीटें कांग्रेस के खिलाफ गई तो बीजेपी को बहुमत मिल सकता है. पोल के मुताबिक ऐसे में बीजेपी के 54 से 60 सीटें जीतने की संभावना है. वहीं कांग्रेस 29 से 35 सीटों पर सिमट सकती है. इसके अलावा अन्य 0 से 3 सीट जीत सकते हैं.