Rahul Gandhi Speech: राहुल ने लोकसभा में लहराई भगवान शिव की तस्वीर | Parliament Session 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद SPEECH शुरू हुई। LEADER OF OPPOSITION बनने के बाद ये राहुल गांधी का पहला भाषण था। उन्होंने भाषण शुरू किया.. तो हिन्दू के एजेंडे से । उसके बाद राहुल गांधी अग्निवीर, और किसान के मुद्दे पर आए.. लेकिन बार बार कैबिनेट मंत्रियों ने उनका विरोध किया। सदन सरकार और विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो गया। तीन दिन पहले NEET पेपर लीक पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ था। लोकसभा स्थगित हो गई। लेकिन आज जब लोकसभा का कामकाज शुरू हुआ, तो बहस से पेपर लीक का मुद्दा गायब था। राहुल जब NEET पर आए ..तो मुद्दा विवाद तले महत्वहीन हो गया.. REGISTER ही नहीं हुआ।NEET से ज्यादा IMPORTANCE संसद में माइक के खुलने और बंद होने को दी गई.. CUET under graduate का रिजल्ट अभी नहीं आया। NEET के कैंडीडेट्स का क्या होगा? इसका भी जवाब संसद की बहस में नहीं मिला । संसद के बाहर भी ..नेताओं ने राहुल गांधी के उन बयानों को मुद्दा बनाया जो पूरी तरह से भावनात्मक हैं...प्राइवेट हैं। पब्लिक इंट्रेस्ट से उनका लेना देना बहुत कम ही रहता है।