Rajasthan Election 2023 में Sachin Pilot और Gehlot में से किसका पत्ता कटने वाला है?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Nov 2023 11:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनावी राज्य राजस्थान में भी खेल अपने पराये का है... कौन किस नेता का सगा है टिकट के बंटवारे में यही फॉर्मूला काम करता है... राजस्थान में कांग्रेस के असल पायलट कौन हैं... गहलोत या सचिन? उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही... ये कयास लगने लगते हैं.. इस बार भी लग रहे हैं... कि पार्टी को बहुमत मिला तो किसके कितने MLA आ सकते हैं... क्योंकि सीएम की कुर्सी के लिए दावेदार वही होता है.. जिसके पाले में ज्यादा MLA हों...