Rajasthan New CM Face: Rajnath Singh को पर्यवेक्षक बनाने के पीछे कहीं ये कारण तो नहीं !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार (4 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ के बीच एक बेहतरीन मूमेंट देखने को मिला. कांग्रेस नेता ने मजाकिया लहजे में बालकनाथ को 'राजस्थान का नया मुख्यमंत्री' बताया. वहीं, अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी सुनकर बालकनाथ उनकी ओर मुड़े और फिर बिना कुछ कहे मुस्कुराने लगे और आगे बढ़ गए. दरअसल, राजस्थान में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद अब बीजेपी के भीतर मुख्यमंत्री पद की दौड़ शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस बार चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हराया है. ऐसा लग रहा था कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है, मगर नतीजे बिल्कुल एकतरफा रहे हैं. बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई हैं. अन्य दलों को 13 सीटें हासिल हुई हैं. बीएसपी ने भी दो सीटों पर जीत हासिल की है.