Rajkot Game Zone Fire: सवालों के कटघरे में खड़ी गुजरात सरकार.. आखिर 28 मौतों का जिम्मेदार कौन?
आम आदमी की सांसें छीनने का हक इस सिस्टम को किसने दिया? देश में दावे तो होते हैं कि सब चंगा है जी? सिस्टम चुस्त और दुरुस्त है.. कहीं कोई कमी नहीं हैं? कोई भी चुनावी मंच देख लीजिए, वोट के लिए कोई नेता विकास की घुट्टी पिला रहा है? तो कोई कतार में सबसे पीछे खड़े आम आदमी को कल्याण की गारंटी दे रहा है? लेकिन क्या आम आदमी अपनी मौत के लिए सरकार चुनता है? राजकोट अग्निकांड दिल्ली अग्निकांड पुणे सिस्टम नीलाम! गुजरात के राजकोट में सरकार और सिस्टम की लापरवाही से भीषण अग्निकांड हुआ। 28 लोगों की जान गई। मरने वालों में 12 बच्चे थे। इस अग्निकांड को गुजरात हाईकोर्ट ने हत्याकांड और सरकार की लापवाही बताया है। प्ले जोन में वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी कैसे.. चिता और चिंता का विषय बनी... इसकी पूरी इनसाइड स्टोरी.. दूसरी तस्वीर दिल्ली की है। यहां भी सिस्टम की लापरवाही ने 7 नवजात बच्चों को मार डाला। बेबी केयर अस्पताल में भी लोहे को जोड़ने वाली वेल्डिंग मशीन से चिंगारी निकली। और अस्पताल जलने लगा।