Swati Maliwal Case: आखिर राजनीति में क्यों महिला सम्मान पर नेता बंटोरना चाहते हैं वोट?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर लिया है. स्पेशल सेल के एडिशनल CP प्रमोद कुशवाह और एडिशनल DCP नार्थ अंजिता के सामने स्वाति ने बयान दर्ज कराया है. 13 मई को CM आवास पर क्या हुआ? और किन हालातों में स्वाति ने पुलिस को फोन किया.. इसकी एक एक डिटेल पुलिस को दी गई है. पुलिस करीब 4 घंटे तक स्वाति मालीवाल के घर पर रही. स्वाति मालीवाल के बयानों के आधार पर पुलिस जल्द इस मामले में एक्शन ले सकती है. राजनीति में जब किसी महिला की गरिमा, मुद्दा बनती है तो राजनीतिक दल अपने अपने नेता का बचाव करते हैं. दूसरे के दल में बैठे दागियों को उंगली दिखाने लगते हैं. राजनीतिक दल ना जाने क्यों ये भूल जाते हैं ..कि एक अंगुली अगर विरोधी की तरफ है.. तो चार अंगुलियां उनकी अपनी ओर भी हैं. फिर भी अफसोस कि ..राजनीति के दरबार में चरित्र का चीरहरण होता है. गरिमा महिलाओं की दांव पर लगती है. और वोट पार्टियों के खाते में पहुंचते हैं. बदनाम महिलाएं होती हैं और जीत प्रत्याशियों को मिलती है..