Public Interest: जमीन पर 'उड़ान'..सर्वर में फंसा 'जहान' ! | Breaking । Microsoft Server Down
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया की दिग्गज टेक कंपनी MICROSOFT के सर्वर में GLITCH आने से पूरी दुनिया को ये एहसास हो गया कि...इंटरनेट के बिना अब सब कुछ संभव नहीं है। Microsoft Windows की नीली स्क्रीन पर MOOD ऑफ वाले इमोजी ने बड़ी-बड़ी कंपनियों का मूड खराब कर दिया। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट में ऐसा क्या हुआ जो दुनिया के लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए कि...टेक्नोनॉजी के पहाड़ पर टिकी सुविधाएं कभी भी धोखा दे सकती हैं। आत्मनिर्भरता वाले दौर में इंटरनेट की अति-निर्भरता के कितने नुकसान हैं ? माइक्रोसॉफ्ट के GLITCH ने दुनियाभर के देशों को कितना नुकसान पहुंचाया...कहां-कहां एयरलाइंस ठप हुई...? क्या दुनिया को अस्थिर करने के लिए ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है...? क्या ये दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा साइबर अटैक है ? सुपर पावर अमेरिका हो...या फिर ब्रिटेन...सिंगापुर, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत हर जगह हाहाकार मच गया। ब्रिटेन में स्काई न्यूज का प्रसारण बंद हो गया...Personal Computer पर MOOD ऑफ वाली इमोजी के साथ नीली स्क्रीन दिखने लगी। ब्लू स्क्रीन आने के बाद सिस्टम खुद रीस्टार्ट हो होने लगे...Cyber Crisis की ये खबर आग की तरह फैली...शेयर बाजार हिचकोले खाने लगा...भारत में भी गिरावट देखी गई।