EC Press Conference: जब पीठ-थपथपाई..शहीदों की याद क्यों नहीं आई? Loksabha Election 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव कराने के लिए EC ने कितना पसीना बहाया? पर 26 लोगों की जान चली गयी ये नहीं बताया... कहां कहां और किन-किन दुर्गम इलाकों में चुनाव आयोग वोटर तक पहुंचा.. ये भी बताया ...लेकिन वोटिंग के लिए 26 लोगों की जान चली गयी... इस पर चुप रहे..वोटिंग बढ़ाने के लिए क्या किया ? कई कीर्तिमानों की लिस्ट चुनाव आयोग ने गिनाई । लेकिन गर्मी के कारण ड्यूटी में जान गंवाने वालों की लिस्ट भूल गया... चुनाव आयोग ने कहा कि..भारत ने वोटिंग का WORLD RECORD बनाया है। 64.2 करोड़ वोटर्स ने वोट दिया है। इस पर खुद चुनाव आयुक्त ने स्टैंडिंग ऑवेशन तक दिलाया । लेकिन ये नहीं बताया कि यूपी और बिहार में उनके चुनाव कर्मियों के परिवार में मातम है,..चुनाव आयुक्त को बहुत कुछ याद था लेकिन चुनाव ड्यूटी में शहीद हुए 26 कर्मचारियों को भूल गए । चुनाव आयोग के किसी भी कर्मचारी ने ...26 शहीदों के लिए दो मिनट का मौन तक रखने की जहमत नहीं उठाई । ऐसा नहीं होना चाहिए। क्योंकि चुनाव कर्मी हैं..तभी तो लोकतंत्र का ये महापर्व कामयाब हुआ?